Wednesday, October 24, 2007

सूक्ष्म से साक्षात्कार

सूक्ष्म से साक्षात्कार

भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलौर के २८ वर्षीय स्नातक छात्र शंकर घोष ने सिद्ध किया कि आवेशित द्रवों को कार्बन की बेहद सूक्ष्म नालिकायों या कार्बन नेनोतुब्स पर प्रवाहित किया जाये तो विद्युत ऊर्जा उत्पन्न होती हैं /

यानी दिल कि धरकन को नियंत्रित करनेवाले ऐसे पेसमेकर का निर्माण संभव हैं , जिसके उपर से रक्त प्रवाहित कर सकते हैं / इसी तरह , अब बहुत सूक्ष्म आकार के नेनोरोबोत क्षति ग्रिस्ट ऊतकों को सुधार सकेंगे /(फेमस
जर्नल साइंस में प्रकाशित )

No comments: